Share Market Update: भारतीय शेयर बाजारों में करीब 3 दिनों बाद बुधवार 26 जुलाई को तेजी लौटी। सेंसेक्स जहां 356 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बढ़कर 19,750 के पार चला गया। सबसे अधिक तेजी टेलीकॉम, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और FMCG शेयरों में देखने को मिली। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों को छोड़कर लगभग सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इसके चलते शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी का रुख रखा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमश: 0.34 फीसदी और 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।