Get App

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निवेशकों को परेशान कर रही टैरिफ से जुड़ी नई चिंता

Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार 30 मई को सपाट शुरुआत के बाद दोपहर तक गिरावट तेज हो गई। कमजोर ग्लोबल संकेतों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर फिर से उभरी चिंताओं के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्सों में गिरावट देखी गई। ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। वहीं निवेशक GDP आंकड़ों के आने से पहले सतर्क दिखे

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 30, 2025 पर 2:14 PM
शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निवेशकों को परेशान कर रही टैरिफ से जुड़ी नई चिंता
Share Market: अमेरिकी अदालत के फैसले से भारतीय IT कंपनियों के शेयरों में भारी दबाव देखा गया

Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार 30 मई को सपाट शुरुआत के बाद दोपहर तक गिरावट तेज हो गई। कमजोर ग्लोबल संकेतों और अमेरिका में टैरिफ को लेकर फिर से उभरी चिंताओं के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्सों में गिरावट देखी गई। ऑटो, मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। वहीं निवेशक GDP आंकड़ों के आने से पहले सतर्क दिखे। दोपहर 12 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 323.39 अंक गिरकर 81,308 पर के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं एनएसई निफ्टी 79.25 अंक या 0.32% फिसलकर 24,754.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। कारोबार के दौरान निफ्टी एक समय 24,717.40 के स्तर तक पहुंच गया था।

अमेरिका में फिर बढ़ा टैरिफ का साया

शेयर बाजार में आज की कमजोरी के पीछे सबसे बड़ी वजह अमेरिका से जुड़ी एक कानूनी खबर रही। अमेरिका की फेडरल अपील कोर्ट ने गुरुवार को विदेशी आयात पर आपातकालीन शक्तियों के तहत टैरिफ लगाने की अस्थायी रूप से इजाजत दे दी, जिससे ग्लोबल तनाव फिर से बढ़ गया। अमेरिकी कोर्ट के इस फैसले से टैरिफ को लेकर असमंजस बना हुआ है और ग्लोबल बाजारों पर दबाव बढ़ा है।

निवेशक को भारत के GDP आंकड़ों का इंतजारा

इसके अलावा शेयर बाजार में सतर्कता इसलिए भी है क्योंकि भारत सरकार आज मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के GDP (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) के आंकड़े जारी करने वाली है। इन आंकड़ों से आर्थिक ग्रोथ की गति को लेकर निवेशकों को अहम संकेत मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें