Get App

स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 अहम फैक्टर्स पर रखें नजर

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, यूएस मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच मार्केट स्ट्रक्चर को देखते हुए आगे और गिरावट आती दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 19, 2022 पर 12:48 AM
स्टॉक मार्केट में इस हफ्ते करना चाहते हैं कमाई, तो इन 10 अहम फैक्टर्स पर रखें नजर
पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स में 950 अंक और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही

Dalal Street Thia Week:  पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में मंदड़ियों के हमले से बीते हफ्ते में मार्केट को मिली बढ़त गायब हो गई और 16 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान बेंचमार्केट इंडाइसेस में 1.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। यूएस फेडरल रिजर्व के आगामी पॉलिसी मीटिंग में महंगाई को काबू में करने के लिए आक्रामक रूप से दरों में बढ़ोतरी की आशंकाओं, यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड में मजबूती और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

टेक्नोलॉजी सेक्टर को सबसे ज्यादा झटका लगा, जो सात फीसदी टूटा। इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, तेल और गैस, फार्मा और रियल्टी स्टॉक्स में भी गिरावट रही। हालांकि, बैंक और मेटल्स ट्रेंड के उलट प्रदर्शन करते नजर आए। बीएसई सेंसेक्स में 950 अंक और निफ्टी में 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के वाइस प्रेसिडेंट अजित मिश्रा ने कहा, “वैश्विक गिरावट के बीच घरेलू बाजारों में अच्छी मजबूती दिखी है। हालांकि यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी की आशंका से तेजी सीमित हुई है और हाल की गिरावट आई है। यूएस मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच मार्केट स्ट्रक्चर को देखते हुए आगे और गिरावट आती दिख रही है।” बाजार के लिए अगले हफ्ते ये 10 फैक्टर हो सकते हैं अहम :

फेड मीटिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें