भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 31 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट दिखी। BSE सेंसेक्स 465.75 पॉइंट्स या 0.55% गिरावट के साथ 83,938.71 पर और NSE निफ्टी 155.75 पॉइंट्स या 0.60% गिरावट के साथ 25,722.10 पर सेटल हुआ। एनालिस्ट्स का कहना है कि विदेशी निवेशकों की ओर से सेलिंग ने मार्केट सेंटिमेंट को कमजोर किया है। 3 नवंबर से शुरू हो रहा नया सप्ताह कारोबारी लिहाज से छोटा है। 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती ‘गुरुपर्व’ की छुट्टी रहेगी। नए सप्ताह में शेयर बाजार की चाल किन अहम फैक्टर्स के बेसिस पर तय होगी, आइए जानते हैं...
