Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 4 सितंबर को गैप-डाउन खुलने की संभावना है। गिफ्ट निफ्टी कमजोरी के साथ कारोबोर करते हुए 25,172.5 के करीब दिख रहा है। वहीं, कल 3 सितंबर को रेंजबाउंड ट्रेडिंग सत्र में, बेंचमार्क इंडेक्स थोड़े बदलाव के साथ बंद हुए थे। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 4.40 अंक या 0.01 फीसदी गिरकर 82,555.44 पर और निफ्टी 1.10 अंक बढ़कर 25,279.80 पर बंद हुआ था।
