Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी के 16 सितंबर को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 25,428.50 के करीब कारोबार कर रहा था। वहीं, 13 सितंबर को भारतीय बाजार हल्की गिरावट साथ बंद हुए थे। निवेशकों ने अगले इस सप्ताह आने वाले बैंक ऑफ जापान के नीतिगत निर्णय से पहले बड़े दांव लगाने से परहेज किया। इसके अलावा फेडरल रिजर्व द्वारा अपेक्षित ब्याज दरों में कटौती के आकार को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई थी।