Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की 24 सितंबर को लाल निशान में खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी 12 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,950 पर दिख रहा है। 23 सितंबर को बाजार में लगातार तीसरे कारबारी सत्र में बढ़त जारी रही और आईटी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच निफ्टी 25,950 के पार पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 384.30 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 84,928.61 पर और निफ्टी 148.05 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 25,939 पर बंद हुआ।