Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today-SEBI की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पिछले दो साल में F&O में 91% ट्रेडर्स से ज्यादा को हुआ घाटा हुआ है। सिर्फ एक परसेंट ट्रेडर्स का मुनाफा एक लाख के पार रहा है। FPIs और प्रॉप ट्रेडर्स एल्गो ट्रेडिंग से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। अमेरिकी बाजार पर जेपी मॉर्गन का कहना है कि बीते 4 हफ्तों में हेज फंड्स ने शॉर्ट पोजीशन बढ़ाई है। लॉन्ग की तुलना में शॉर्ट की पोजीशन बढ़ाई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 9:36 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Marke : कोल इंडिया ने RRVUNL (राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम) के साथ JV करार किया है। इस करार के तहत 800 मेगावॉट के 2 ब्राउनफिल्ड थर्मल प्रोजेक्ट लगाए जाएंगे

Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी की 24 सितंबर को लाल निशान में खुले हैं। गिफ्ट निफ्टी 12 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,950 पर दिख रहा है। 23 सितंबर को बाजार में लगातार तीसरे कारबारी सत्र में बढ़त जारी रही और आईटी शेयरों को छोड़कर सभी सेक्टरों में खरीदारी के बीच निफ्टी 25,950 के पार पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 384.30 अंक या 0.45 फीसदी बढ़कर 84,928.61 पर और निफ्टी 148.05 अंक या 0.57 फीसदी बढ़कर 25,939 पर बंद हुआ।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

PNB का 2500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च

CNBC-आवाज की एक और खबर पर मुहर लग गई है। पंजाब नेशनल बैंक ने 2500 करोड़ रुपए का QIP लॉन्च किया है। इसकी साइज को बढ़ा कर 5000 करोड़ रुपए तक करने का विकल्प भी खुला हुआ है। इसका इंडीकेटिव प्राइस फ्लोर प्राइस से 5 फीसदी डिस्काउंट पर करीब 104 रुपए है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें