Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market: कल के कारोबार में सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। हालांकि निफ्टी अभी भी 17320 के स्तर पर स्थित अपने 200 डीएमए के ऊपर दिख रहा है। हाल के मोमेंटम ये कंसोलीडेट होने की कोशिश करेगा। आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17536 और 17426 पर स्थित हैं

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Apr 18, 2023 पर 10:03 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: 18 अप्रैल को NSE पर 2 स्टॉक Balrampur Chini Mills और Delta Corp F&O बैन में हैं

Stock Market: इंडियन इक्विटी मार्केट के आज सपाट या फिर हल्की गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty से मिल रहे रुझान कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। SGX Nifty करीब 14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स फ्यूचर्स 17760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। हालांकि निफ्टी अभी भी 17320 के स्तर पर स्थित अपने 200 डीएमए के ऊपर दिख रहा है। हाल के मोमेंटम ये कंसोलीडेट होने की कोशिश करेगा।

आज निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17604 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17536 और 17426 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17825 फिर 17893 और 18004 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 2000 डॉलर के नीचे फिसला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें