Stock Market: इंडियन इक्विटी मार्केट के आज सपाट या फिर हल्की गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद दिख रही है। SGX Nifty से मिल रहे रुझान कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। SGX Nifty करीब 14 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, सिंगापुर एक्सचेंज पर एसजीएक्स फ्यूचर्स 17760 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कल के कारोबार की बात करें सेंसेक्स 520 अंकों की गिरावट के साथ 59911 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 121 अंकों की गिरावट के साथ 17707 के स्तर पर बंद हुआ है। आईटी शेयरों में आई बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाया था। हालांकि निफ्टी अभी भी 17320 के स्तर पर स्थित अपने 200 डीएमए के ऊपर दिख रहा है। हाल के मोमेंटम ये कंसोलीडेट होने की कोशिश करेगा।