Market overview : भारतीय बाजार आज कमजोरी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 55.40 अंक यानी 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,274.30 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 165.65 यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 80,122.73 के आसपास कारोबार कर रहा है। 29 अप्रैल को वोलेटाइल सत्र में बाजार अपनी बढ़त बरकरार नहीं रख सका और अंत में ये बिना किसी खास बदलाव के सपाट बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 80,288.38 पर और निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 फीसदी बढ़कर 24,335.95 पर बंद हुआ।
