Market news: भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 9 दिसंबर को नकारात्मक शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त चाल कुछ इसी तरह के संकेत दे रही है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन यानी 6 दिसंबर को सेंसेक्स-निफ्टी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 24,700 से नीचे बंद हुआ था। आरबीआई ने उम्मीद के मुताबिक रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया । लेकिन तरलता में सुधार के लिए सीआरआर में कटौती की है। कारोबार सत्र के अंत में सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 फीसदी गिरकर 81,709.12 पर और निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 24,677.80 पर बंद हुआ।
