Market trend : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 13 दिसंबर को गिरावट के साथ खुलने की संभावनानजर आ रही है। आज सुबह कुछ समय पहले 24,557 के आसपास कारोबार करने वाले GIFT निफ्टी से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। 12 दिसंबर को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 24,550 के आसपास बना रहा। अंत में लाल निशान में बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 236.18 अंक या 0.29 फीसदी गिरकर 81,289.96 पर और निफ्टी 93.10 अंक या 0.38 फीसदी गिरकर 24,548.70 पर बंद हुआ था।
