Stock Market News : बाजार के आज 21 दिसंबर को कमजोरी के साथ खुलने के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 78 अंकों की गिरावट के साथ ब्रॉडर मार्केट के लिए कमजोरी के संकेत दे रहा है। उधर 20 दिसंबर को बाजार कुछ ही घंटों में नई ऊंचाई से भारी गिरावट की ओर चला गया था। व्यापक बिकवाली के कारण बेंचमार्क ने सुबह की सारी बढ़त गंवा दी थी और दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 930.88 अंक या 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 70,506.31 पर और निफ्टी 302.90 अंक या 1.41 फीसदी टूट कर 21,150.20 पर बंद हुआ था।