Stock Market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में 23 दिसंबर को मजबूत शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट-निफ्टी आज सुबह कुछ समय पहले बढ़त के साथ 23,794 के आसपास कारोबार करते हुए अच्छे संकेत दे रहा था। वहीं, पिछले हफ्ते भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने दो साल से अधिक समय में अपनी सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। ग्लोबल बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच इनमें 5 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। इससे निवेशकों के सेंटीमेंट को भारी नुकसान पहुंचा।