Market Today : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के 10 जनवरी को नकारात्मक नोट पर खुलने की संभावना है। गिफ्टी निफ्टी सुस्त चाल के साथ 23,586.50 के आसपास कारोबार कर रहा है। भारतीय इक्विटी बाजार ने 9 जनवरी को पिछले सत्र की गिरावट जारी रही। कल FMCG को छोड़कर सभी सेक्टरों में बिकवाली के बीच निफ्टी 23,550 से नीचे बंद हुआ। कारोबारी के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक या 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,620.21 पर और निफ्टी 162.45 अंक या 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ था।