Nifty Trading Plan for July 24 : अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार आज हल्की गिरावट के साथ सपाट नजर आ रहे हैं। फिलहाल सुबह 9.20 बजे के आसपास निफ्टी 10 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 25210 के नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स में 65 अंकों से ज्यादा की कमजोरी दिख रही थी। पिछले कारोबारी दिन पर नजर डालें तो बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 25,200 से ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 82,726.64 पर और निफ्टी 159 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 25,219.90 पर बंद हुआ था।
