Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today- विदेशी संस्थागत निवेशक 23 जुलाई को लगातार तीसरे दिन नेट सेलर बने रहे और उन्होंने 4,209 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि,घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 13वें दिन भी खरीदारी जारी रखी और 4,358 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 10:04 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : आज एशियाई बाजार जोश में दिख रहे हैं। हालांकि गिफ्ट निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Nifty Trading Plan for July 24 : अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार आज हल्की गिरावट के साथ सपाट नजर आ रहे हैं। फिलहाल सुबह 9.20 बजे के आसपास निफ्टी 10 अंक यानी 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 25210 के नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं, सेंसेक्स में 65 अंकों से ज्यादा की कमजोरी दिख रही थी। पिछले कारोबारी दिन पर नजर डालें तो बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए थे। निफ्टी 25,200 से ऊपर बंद हुआ था। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 539.83 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 82,726.64 पर और निफ्टी 159 अंक या 0.63 प्रतिशत बढ़कर 25,219.90 पर बंद हुआ था।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

ग्लोबल संकेत अच्छे

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। FIIs की कैश में बिकवाली देखने को मिली है। लेकिन वायदा में शॉर्ट कवरिंग के संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त है। एशिया भी मजबूत है। कल अमेरिकी बाजारों में अच्छी तेजी रही थी। डाओ जोंस 500 अंक उछला था। S&P भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें