Market overview : भारतीय बाजारों में शुरुआती कारोबारी सत्र में कमजोरी देखने के मिल रही है। फिलहाल निफ्टी 169.80 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 24580 के आसपास कारोबार कर रहा है। 30 मई को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने जून डेरिवेटिव सीरीज की धीमी शुरुआत की थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के मजबूत निवेश और घरेलू ग्रोथ की अच्छी संभावनाओं के बावजूज जीडीपी डेटा आने के पहले बाजार में सतर्कता का रुख देखने को मिला था। अमेरिकी फेडरल अपील कोर्ट द्वारा निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए विदेशी आयात पर भारी टैरिफ को बहाल करने के बाद भी निवेशकों की भावना पर निगेटिव असर पड़ा था। कारोबारी सत्र के अंक में सेंसेक्स 182.01 अंक या 0.22 प्रतिशत गिरकर 81,451.01 पर और निफ्टी 82.90 अंक या 0.33 प्रतिशत गिरकर 24,750.70 पर बंद हुआ था।