Stock Market:SGX Nifty से मिल रहे संकेतों से भारतीय इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों के निगेटिव या फिर फ्लैट खुलने की उम्मीद दिख रही है। फिलहाल SGX Nifty करीब 30 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो निफ्टी 44 अंकों की बढ़त के साथ 17150 के थोड़ा ऊपर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स कल 140 अंकों की बढ़त के साथ 58215 के स्तर पर बंद हुआ था। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.30 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।