Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: भारतीय बाजारों के आज तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स-निफ्टी 116 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। बैंकिंग सेक्टर में संभावित तरलता संकट पर निवेशकों को आश्वासन मिलने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। यूएस स्टॉक फ्यूचर्स को फॉलो करते हुए सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर को संभालने के लिए सरकार की तरफ से उछाए जाने वाले कदमों से बाजार का सेंटीमेंट सुधरा है

Sandip Dasअपडेटेड Mar 27, 2023 पर 8:51 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: 27 मार्च को NSE पर 2 स्टॉक Hindustan Aeronautics और Indiabulls Housing Finance F&O बैन में हैं

Stock Market News-भारतीय बाजारों के आज तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स-निफ्टी 116 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 24 मार्च को सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 57527 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसने डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल का निचला छोर भी तोड़ दिया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।

अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16917 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 16872 और 16798 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17064 फिर 17109 और 17183 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

देश के विदेशी मुद्रा भंडार में जोरदार उछाल, 572.8 अरब डॉलर पहुंचा आंकड़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें