Stock Market News-भारतीय बाजारों के आज तेजी के साथ खुलने के संकेत नजर आ रहे हैं। एसजीएक्स-निफ्टी 116 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। पिछले कारोबारी दिन की बात करें तो 24 मार्च को सेंसेक्स 398 अंकों की गिरावट के साथ 57527 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 132 अंकों की गिरावट के साथ 16945 के स्तर पर सेटल हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया था। इसके साथ ही इसने डाउनवर्ड स्लोपिंग चैनल का निचला छोर भी तोड़ दिया था। ये बाजार में और कमजोरी आने का संकेत है।