Get App

Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Stock Market News: एचडीएफसी बैंक के साथ विलय से पहले HDFC प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 57,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना पर काम कर रही है। HDFC के बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है। कंपनी ने कहा है कि ये प्लेसमेंट कई किश्तों के जरिए से किया जाएगा। पिछले दो महीनों में एचडीएफसी की तरफ से घोषित यह दूसरा बड़ा इश्यू है। एचडीएफसी ने 26 फरवरी को 7.97 प्रतिशत कूपन दर पर बॉन्ड के जरिए 25,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। यह देश का अब तक का सबसे बड़ा बॉन्ड इश्यू था

Sandip Dasअपडेटेड Mar 28, 2023 पर 10:18 AM
Stock Market Today: बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market: 27 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 890.64 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,808.94 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Stock Market News- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। फिलहाल निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17030 को आसपास दिख रहा है। वहीं,सेंसेक्स 245.06 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी लेकर 57898 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 57654 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 41 अंकों की तेजी लेकर 16986 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशाहीनता का संकेत है।

करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

आदित्य बिड़ला कैपिटल अपनी इंश्योरेंस ब्रोकिंग शाखा को बेच कर बीमा ब्रोकिंग व्यवसाय से होगी बाहर

फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड (एबीआईबीएल) में अपनी पूरी हिस्सेदारी एडमी सर्विसेज को बेचकर बीमा ब्रोकिंग व्यवसाय से बाहर निकलने का फैसला किया है। इसके लिए प्रस्तावित सौदे के तहत आदित्य बिड़ला कैपिटल अपने कुल 2565103 ( शेयर पूंजी के 50.002 प्रतिशत) शेयर एडमे सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को बेचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें