Stock Market News- अच्छे ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजार आज बढ़त के साथ खुले हैं। एसजीएक्स निफ्टी करीब 70 अंकों की बढ़त के साथ कारोबर कर रहा है। फिलहाल निफ्टी 44.80 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17030 को आसपास दिख रहा है। वहीं,सेंसेक्स 245.06 अंक यानी 0.43 फीसदी की तेजी लेकर 57898 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं, कल के कारोबार की बात करें तो सेंसेक्स 127 अंकों की बढ़त के साथ 57654 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 41 अंकों की तेजी लेकर 16986 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशाहीनता का संकेत है।