Market overview : भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज जोरदार तेजी के साथ खुले हैं। फिलहाल निफ्टी 588.80 अंक यानी 2.45 फीसदी की बढ़त के साथ 24,601.05 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 1935.28 अंक यानी 2.44 फीसदी की तेजी के साथ 81,373.81 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी तो 603.50 अंक यानी 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 24,693 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।