Market view : आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 24,757 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टीमें 15 मई को मजबूती के साथ शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 14 मई को वोलेटाइल मार्केट में शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग स्टॉक दबाव में रहे, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी ने निचले स्तरों पर सपोर्ट प्रदान किया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।
