Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today - विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 14 मई को 931 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 316 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 9:03 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : गुरुवार को डॉलर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, इस सप्ताह अमेरिका-चीन टैरिफ समझौते से निवेशकों को राहत मिली। लेकिन अलग-अलग व्यापार समझौतों के स्वरूप को लेकर अनिश्चितता भी रही

Market view : आज सुबह कुछ देर पहले गिफ्ट निफ्टी बढ़त के साथ 24,757 के आसपास कारोबार कर रहा था। इससे भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टीमें 15 मई को मजबूती के साथ शुरुआत होने के संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 14 मई को वोलेटाइल मार्केट में शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं रहे और मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बैंकिंग स्टॉक दबाव में रहे, जबकि आईटी, मीडिया, मेटल, रियल्टी ने निचले स्तरों पर सपोर्ट प्रदान किया। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 182.34 अंक या 0.22 प्रतिशत बढ़कर 81,330.56 पर और निफ्टी 88.55 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 24,757 के आसपास मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, जो दिन की सकारात्मक शुरुआत का संकेत है।

एशियाई बाजार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें