Market overview : करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो 22 मई को निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ था। वहीं, सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ था। निफ्टी बैंक 134 अंक गिरकर 54,941 पर बंद हुआ था। मिडकैप इंडेक्स 295 अंक गिरकर 56,325 पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया भी कल 36 पैसे कमजोर होकर 86 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
