Stock Market News : सेंसेक्स-निफ्टी के आज 6 अक्टूबर को हल्की बढ़त के साथ खुलने को संकेत मिल रहे हैं। गिफ्टी-निफ्टी 16 अंकों की बढ़त के साथ ब्रॉडर इंडेक्सों के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहा है। पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो आज आने वाले आरबीआई एमपीसी के नतीजों से पहले कल सेंसेक्स-निफ्टी ने बढ़त के साथ शुरुआत थी। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 406 अंक बढ़कर 65632 पर और निफ्टी 110 अंक बढ़कर 19546 पर बंद हुआ था। उधर पिवट प्वाइंट कैलकुलेटर से संकेत मिल रहा है कि निफ्टी को आज 19502 पर पहला सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 19481 और 19447 पर अगले सपोर्ट नजर आ रहे हैं। ऊपर की तरफ इसके लिए 19571 पर पहला रजिस्टेंस हो सकता है, इसके बाद 19592 और 19626 पर अगले रजिस्टेंस दिख रहे हैं।