Stock Market News : आज 26 अक्टूबर को सेंसेक्स-निफ्टी के सपाट खुलने के संकेत दिख रहे हैं। गिफ्टी निफ्टी 30 अंकों की गिरावट के साथ बाजार के लिए निगेटिव संकेत दे रहा है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन बाजार में लगातार 5वें दिन कमजोरी देखने को मिली थी। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़ने की चिंता के चलते भारत विदेशी निवेशकों के निकलने का डर बाजार पर हावी हो गया है। जिसके चलते 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 159.60 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 19122.15 पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 0.81 फीसदी या 522.82 अंक गिरकर 64049.06 पर बंद हुआ था।