Get App

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : GST रिफॉर्म से इकोनॉमी को बूस्ट मिलेगा। नेटवर्क18 के एडिटर इन चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि GST रिफॉर्म मिडिल क्लास के लिए बोनांजा है। दरों में कटौती से डिमांड में बढ़ोतरी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 9:20 AM
Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर
Stock Market : GST दरों में कटौती पर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि ये रिफॉर्म इकोनॉमी को रफ्तार देगा। इससे डबल डिजिट ग्रोथ संभव है

Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है। एशियाई बाजार भी मजबूत दिख रहे हैं। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली ।S&P 500 इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली डाओ जोंस भी 350 अंक बढ़त लेकर बंद हुआ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशक इस सप्ताहांत ओपेक+ की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उत्पादन में और बढ़ोतरी पर विचार किया जाएगा।

विदेशी निवेश के आंकड़ें

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 4 सितंबर को 106 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने उसी दिन 2233 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

GST रिफॉर्म मिडिल क्लास के लिए बोनांजा, नवंबर तक ट्रेड डील की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें