Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज अच्छे संकेत हैं। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त दिख रही है। एशियाई बाजार भी मजबूत दिख रहे हैं। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी इंडेक्सों में जोरदार तेजी देखने को मिली ।S&P 500 इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली डाओ जोंस भी 350 अंक बढ़त लेकर बंद हुआ। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशक इस सप्ताहांत ओपेक+ की बैठक का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उत्पादन में और बढ़ोतरी पर विचार किया जाएगा।