Get App

Stock Markets: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, हुआ ₹3 लाख करोड़ का घाटा

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी शुक्रवार 30 अप्रैल को थम गई। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लगभग सपाट रहा। हालांकि असल गिरावट मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी टूट गया। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.74 फीसदी लुढ़क गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की संपत्ति आज 3 लाख करोड़ रुपये घट गई

Curated By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 4:31 PM
Stock Markets: सेंसेक्स लाल निशान में बंद, स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटा, हुआ ₹3 लाख करोड़ का घाटा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज घटकर 423.00 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में पिछले 2 दिनों से जारी तेजी शुक्रवार 30 अप्रैल को थम गई। सेंसेक्स 46 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लगभग सपाट रहा। हालांकि असल गिरावट मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.72 फीसदी टूट गया। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 1.74 फीसदी लुढ़क गया। इसके चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की संपत्ति आज 3 लाख करोड़ रुपये घट गई।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 46.14 अंक या 0.057 फीसदी गिरकर 80,242.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 1.75 अंक या 0.0072 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹3.11 लाख करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 30 अप्रैल को घटकर 423.00 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 29 अप्रैल को 426.11 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.11 लाख करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 3.11 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें