Share Market Close: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन, यानी सोमवार 13 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 250 अंक टूट गया। वहीं निफ्टी में 93 अंकों की गिरावट देखी गई। बॉन्ड यील्ड्स में बढ़ोतरी और क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल बाजार के लिए चिंता की वजह रही। इसके अलावा जापान और हांग कांग जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट से भी बाजार में आज माहौल कमजोर रहा। सबसे अधिक गिरावट आईटी, टेक, रियल्टी और कमोडिटी शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा फार्मा, बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में भी बिकवाली का माहौल रहा। बीएसई का मिडकैप और स्मॉकैप दोनों इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस सबके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 2.53 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
