SGX NIFTY से मिल रहे संकेतों से लगता है कि आज शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हो सकती है। SGX NIFTY और US FUTURES में हल्की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं, निक्केई करीब 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 25,855.38 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं शुक्रवार को भारतीय बाजार शानदार रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 60261 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 98 अंक चढ़कर 17957 पर बंद हुआ था।