Get App

StocK Market: एलआईसी, एसीसी में मिलेगा मुनाफा, इन शेयरों में भी दिख सकता है एक्शन

Hyundai के नतीजे बाजार के दौरान आए लेकिन एनालिस्ट पॉजिटिव हुए। ज्यादातर ब्रोकरेज ने प्राइस टार्गेट बढ़ाए हैं। CLSA ने 2155 तो नोमुरा ने 2291 के टार्गेट दिए है। कंपनी की कॉनकॉल काफी पॉजिटिव रही है। घरेलू ग्रोथ इंडिस्ट्री के हिसाब से ही रहने की उम्मीद है। FY26 में 7% से 8% एक्सपोर्ट वॉल्यूम संभवहै। डबल डिजिट EBITDA मार्जिन कायम रखने का भरोसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 10:37 AM
StocK Market: एलआईसी, एसीसी में मिलेगा मुनाफा, इन शेयरों में भी दिख सकता है एक्शन
अनुज सिंघल ने कहा कि LIC रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। पिछले हफ्ते की कैंडल बेहद शानदार रही है।

StocK Market:  बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 के ऊपर आने में कामयाब है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। हालांकि अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड ने IT के सेंटिमेंट खराब किए  है, लेकिन निफ्टी IT 1% टूटा है। ऐसे में हम आपको बाजार के उन चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बता रहे है जिनपर भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए डालते है एक नजर।

LIC

अनुज सिंघल ने कहा कि शेयर रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। पिछले हफ्ते की कैंडल बेहद शानदार रही है। करीब 6 महीने बाद 20 WEMA के पार निकला है। जबकि शेयर 100 WMA भी छूने में कामयाब रहा है। दो सत्रों से अच्छी डिलिवरी खरीदारी रही। भाव एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। दो दिनों से वायदा में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

ACC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें