StocK Market: बाजार में निचले स्तरों से रिकवरी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी 25000 के ऊपर आने में कामयाब है। बैंक निफ्टी आज OUTPERFORM कर रहा है। हालांकि अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड ने IT के सेंटिमेंट खराब किए है, लेकिन निफ्टी IT 1% टूटा है। ऐसे में हम आपको बाजार के उन चुनिंदा स्टॉक्स के बारे में बता रहे है जिनपर भरपूर एक्शन देखने को मिल सकता है। आइए डालते है एक नजर।
