शेयरों में निवेश से नुकसान उठाने वालों की संख्या कम नहीं है। हम सिर्फ शेयरों से कमाई करने वाले लोगों के बारे में जान पाते हैं। इसकी वजह यह है कि ज्यादातर इनवेस्टर्स शेयरों में हुए नुकसान के बारे में बताना पसंद नहीं करते हैं। खासकर शेयरों में ट्रेडिंग करने वाले लोगों को ज्यादा नुकसान होता है। फटाफट फायदे के लिए इनवेस्टर्स की दिलचस्पी स्टॉक ट्रेडिंग में होती है। ऐसे लोगों को रामदेव अग्रवाल ने एक सलाह दी है। बिजनेस टुडे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि शेयर ट्रेडिंग में बहुत कम लोग पैसा बना पाते हैं। अग्रवाल इंडिया की सबसे बड़ी ब्रोकरेज फर्मों में से एक मोतीलाल फाइनेंशियल के को-फाउंडर हैं।