Get App

मार्केट की साइकिल का मुकाबला करना सीख लिया तो आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा

करेक्शन मार्केट के लिए अच्छा है। इससे मार्केट में बना बुलबुला खत्म हो जाता है। इससे लंबी अवधि के निवेश के लिए निवेश करने के नए मौके भी मिलते हैं। बीते 15 सालों में मार्केट में तीन बड़े करेक्शन आ चुके हैं। इस करेक्शन का फायदा उठाने वाले निवेशकों ने खूब पैसे कमाए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 5:48 PM
मार्केट की साइकिल का मुकाबला करना सीख लिया तो आपको करोड़पति बनने से कोई रोक नहीं पाएगा
मार्केट में उतारचढ़ाव के दौरान इनवेस्टर्स पर डर हावी हो जाता है। ऐसे में वे ऐसे फैसले लेते हैं जो लंबी अवधि के इनवेस्टमेंट के टारगेट के लिए अच्छा नहीं होता है।

कैपिटल मार्केट्स साइकिल में चलता है। एक समय यह पीक पर होता है तो दूसरे समय इसमें करेक्शन दिखता है। इस तेजी और करेक्शन के बारे में पहले से अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। मार्केट में उतारचढ़ाव के दौरान इनवेस्टर्स पर डर हावी हो जाता है। ऐसे में वे ऐसे फैसले लेते हैं जो लंबी अवधि के इनवेस्टमेंट के टारगेट के लिए अच्छा नहीं होता है। लेकिन, डिसिप्लीन्ड एप्रोच और मार्केट डायनामिक्स की समझ से निवेशक के लिए इसका सामना करना आसान हो जाता है।

मार्केट में पहले भी आ चुके हैं बड़े करेक्शन

करेक्शन मार्केट के लिए अच्छा है। इससे मार्केट में बना बुलबुला खत्म हो जाता है। इससे लंबी अवधि के निवेश के लिए निवेश करने के नए मौके भी मिलते हैं। 2000-2001 का डॉट कॉम बुलबुला, 2008-09 का ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और मार्च 2020 में कोविड की महामारी मार्केट में बड़े करेक्शन के उदाहरण हैं। इस करेक्शन में निवेश करने वाले लोगों ने रिकवरी के बाद खूब मुनाफा कमाया। लेकिन, यह ध्यान रखना होगा कि मार्केट ने उन्हीं निवेशकों को इनाम दिया, जिन्होंने धैर्य के साथ अपना निवेश मुश्किल वक्त में बनाए रखा।

करेक्शन का सामना करने में फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें