Get App

शेयर मार्केट ने मार्च में तोड़ी 5-महीने की गिरावट, अप्रैल में आ सकती है और तेजी? 10 साल के आंकड़े दे रहे संकेत

शेयर मार्केट ने लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च महीने में शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस महीने अबतक 6 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि अप्रैल महीने का सीजनल ट्रेंड भी निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड अप्रैल महीने में भी तेजी जारी रहने का संकेत दे रहा है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 27, 2025 पर 3:08 PM
शेयर मार्केट ने मार्च में तोड़ी 5-महीने की गिरावट, अप्रैल में आ सकती है और तेजी? 10 साल के आंकड़े दे रहे संकेत
Stock Markets: निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने अप्रैल महीने के दौरान पिछले 10 सालों में 9 बार निफ्टी से ज्यादा रिटर्न दिया है

Stock Markets in April: शेयर मार्केट ने लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च महीने में शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस महीने अबतक 6 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि अप्रैल महीने का सीजनल ट्रेंड भी निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड अप्रैल महीने में भी तेजी जारी रहने का संकेत दे रहा है।

सीजनल ट्रेंड का मतलब है कि ऐतिहासिक रुप से किसी एक महीने में इंडेक्स का प्रदर्शन कैसा रहता है। JM फाइनेंशियल की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 10 सालों के आंकड़ों से पता चलता है कि निफ्टी ने अप्रैल महीने के दौरान 7 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका औसत रिटर्न 2.4% और मीडियन रिटर्न 1.3% का रहा है।

निफ्टी मिडकैप इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड इससे भी अच्छा है। इस इंडेक्स ने पिछले 10 साल में 8 बार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस दौरान इसका औसतन रिटर्न 4% और मीडियन रिटर्न 4.3% का रहा है। यह भी दिलचस्प है कि निफ्टी मिडकैप इंडेक्स ने पिछले 10 सालों में 9 बार निवेशकों को निफ्टी से ज्यादा रिटर्न दिया है। औसतन यह रिटर्न 1.6 फीसदी अधिक रहा है।

कौन-कौन से सेक्टर देंगे तगड़ा रिटर्न?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें