Stock Markets in April: शेयर मार्केट ने लगातार 5 महीनों की गिरावट के बाद मार्च महीने में शानदार वापसी की है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में इस महीने अबतक 6 फीसदी से अधिक की तेजी आ चुकी है। इससे भी अच्छी खबर यह है कि अप्रैल महीने का सीजनल ट्रेंड भी निवेशकों के लिए अच्छे संकेत दे रहा है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स का सीजनल ट्रेंड अप्रैल महीने में भी तेजी जारी रहने का संकेत दे रहा है।
