Get App

Stock Markets: क्या आरबीआई के इंटरेस्ट घटाने पर मार्केट में नई तेजी की शुरुआत हो सकती है?

2025 में स्टॉक मार्केट्स में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। इसकी बड़ी वजह विदेश से आने वाली खबरें थीं। अमेरिका में मंदी का खतरा, इकोनॉमी ग्रोथ सुस्त पड़ने का असर और इधर इंडिया में विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को गिरने पर मजबूर कर दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:52 PM
Stock Markets: क्या आरबीआई के इंटरेस्ट घटाने पर मार्केट में नई तेजी की शुरुआत हो सकती है?
इंडियन मार्केट्स ने पिछले साल सितंबर के आखिर में ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। उसके बाद से मार्केट में गिरावट का दौर शुरू हो गया।

इस साल की शुरुआत में स्टॉक मार्केट्स डगमगा रहे थे। डॉलर में मजबूती, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली और टैरिफ वॉर का असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ रहा था। बाद में टैरिफ को लेकर अमेरिका के नरमी दिखाने के बाद मार्केट्स में रिकवरी आई। इधर, पाकिस्तान के साथ सीजफायर का पॉजिटिव असर भी मार्केट्स पर दिखा। अब आरबीआई ने रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स घटा दिया है। रेपो रेट में 25 फीसदी कमी का अनुमान था। सिर्फ यही नहीं आरबीआई ने सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेशियो भी एक फीसदी कम कर दिया है। सवाल है कि क्या इससे मार्केट में तेजी का नया दौर शु्रू होने वाला है?

2025 में स्टॉक मार्केट में काफी ज्यााद उतारचढ़ाव

2025 में स्टॉक मार्केट्स में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। इसकी बड़ी वजह विदेश से आने वाली खबरें थीं। अमेरिका में मंदी का खतरा, इकोनॉमी ग्रोथ सुस्त पड़ने का असर और इधर इंडिया में विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने बाजार को गिरने पर मजबूर कर दिया। इंडियन मार्केट्स ने पिछले साल सितंबर के आखिर में ऊंचाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे। उसके बाद से मार्केट में गिरावट का दौर शुरू हो गया। मार्च तक मार्केट सितंबर के अपने हाई से 16 फीसदी तक नीचे आ गए थे।

ग्रोथ बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए कई कदम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें