इस साल की शुरुआत में स्टॉक मार्केट्स डगमगा रहे थे। डॉलर में मजबूती, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की बिकवाली और टैरिफ वॉर का असर स्टॉक मार्केट्स पर पड़ रहा था। बाद में टैरिफ को लेकर अमेरिका के नरमी दिखाने के बाद मार्केट्स में रिकवरी आई। इधर, पाकिस्तान के साथ सीजफायर का पॉजिटिव असर भी मार्केट्स पर दिखा। अब आरबीआई ने रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट्स घटा दिया है। रेपो रेट में 25 फीसदी कमी का अनुमान था। सिर्फ यही नहीं आरबीआई ने सीआरआर यानी कैश रिजर्व रेशियो भी एक फीसदी कम कर दिया है। सवाल है कि क्या इससे मार्केट में तेजी का नया दौर शु्रू होने वाला है?
