Get App

Stock Of The Day: आज के बिग स्टॉक बनकर उभरेंगे ये 3 शेयर, ब्रोकरेज भी है बुलिश, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए मौका

Stock Of The Day: आज आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 9:52 AM
Stock Of The Day: आज के बिग स्टॉक बनकर उभरेंगे ये 3 शेयर, ब्रोकरेज भी है बुलिश, जल्दी करें कहीं चूक ना जाए मौका
अनुज सिंघल आज बीएसई के शेयरों पर न्यूट्रल नजरिया रख रहे है। उनका कहना है कि BSE के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत है।

Stock Of The Day: 13 नवंबर को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ होने के साफ संकेत मिल रहे है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।

आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे

फोकस में BSE (NEUTRAL)

अनुज सिंघल आज बीएसई के शेयरों पर न्यूट्रल नजरिया रख रहे है। उनका कहना है कि BSE के दूसरी तिमाही के नतीजे मजबूत है। शेयर में आज गैप-अप को चेज नहीं करें। इस तिमाही के नंबर पीक होने का रिस्क है। उन्होंने आगे कहा कि वीकली एक्सपायरी घटने से आगे नतीजों में नरमी संभव है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें