Get App

Stock Radar: FIIs की वापसी पर मार्केट में होगा धमाल? इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। आज गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। सेंसेक्स-निफ्टी में अब तक 3 फीसदी से अधिक रिकवरी हो चुकी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 8:36 AM
Stock Radar: FIIs की वापसी पर मार्केट में होगा धमाल? इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा

Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। हालांकि डीआईआई नेट सेलर्स रहे। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 80,109.85 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24,221.90 पर बंद हुआ। दो दिनों में ये 3.7 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7.8 फीसदी नीचे है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

आज गिफ्ट निफ्टी से रेड सिग्नल मिल रहे हैं यानी कि मार्केट की गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो आज कुछ कंपनियों के नतीजे आएंगे तो कुछ के नतीजे आ चुके हैं। इनके अलावा कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

सीमेंस, अंसल प्रॉपर्टीज और इंफ्रास्ट्रक्चर, और यूनिस्टार मल्टीमीडिया आज सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें