Stock Radar: लगातार दो दिनों में घरेलू मार्केट में जोरदार रिकवरी हुई और एक कारोबारी दिन पहले यानी सोमवार 25 नवंबर को लगातार 38 सत्रों में बिकवाली के बाद विदेशी निवेशकों ने नेट खरीदारी की। हालांकि डीआईआई नेट सेलर्स रहे। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 80,109.85 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 24,221.90 पर बंद हुआ। दो दिनों में ये 3.7 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़े। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये करीब 7.8 फीसदी नीचे है। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।