Get App

Stock Radar: मार्केट में बिकवाली का दबाव, इन शेयरों से बनेगा इंट्रा-डे में फटाफट पैसा

Stock Radar: अधिकतर मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। जीडीपी और कोर सेक्टर के कमजोर आंकड़ों ने बिकवाली का दबाव बनाया जिसके चलते इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 टूट गए हैं। रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से नीचे एक बार फिर फिसल गए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 02, 2024 पर 9:20 AM
Stock Radar: मार्केट में बिकवाली का दबाव, इन शेयरों से बनेगा इंट्रा-डे में फटाफट पैसा
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

Stock Radar: अधिकतर मार्केट से पॉजिटिव संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। जीडीपी और कोर सेक्टर के कमजोर आंकड़ों ने बिकवाली का दबाव बनाया जिसके चलते इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 टूट गए हैं। रिकॉर्ड हाई से ये 8 फीसदी से नीचे एक बार फिर फिसल गए। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो नवबंर महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़ों के साथ-साथ कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है

November Auto Sales: नवंबर में गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े

Maruti Suzuki India

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की सेल्स नवंबर में सालाना आधार पर 10.4% बढ़कर 1.81 लाख यूनिट्स पर पहुंच गई। इसमें घरेलू बिक्री 8.06% उछलकर 1.52 लाख यूनिट्स और एक्सपोर्ट्स 24.8 फीसदी बढ़कर 28,633 यूनिट्स पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में 5.3 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 1.41 लाख यूनिट्स पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें