Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन भर साइडवेज ही रहे यानी कि एक सीमित रेंज में ऊपर-नीचे होते रहे। आज भी गिफ्ट निफ्टी से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सेंसेक्स फिलहाल 81,508.46 और निफ्टी 24,619.00 पर है। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।