Get App

Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें लिस्ट और बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी की सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। निवेशकों का इंतजार फिलहाल दो अहम इकनॉमिक डेटा के आने पर है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2024 पर 8:15 AM
Stock Radar: इंट्रा-डे में इन शेयरों से बनेगा तगड़ा पैसा, चेक करें लिस्ट और बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटेजी
पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

Stock Radar: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझान के बीच आज घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दिन भर साइडवेज ही रहे यानी कि एक सीमित रेंज में ऊपर-नीचे होते रहे। आज भी गिफ्ट निफ्टी से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। सेंसेक्स फिलहाल 81,508.46 और निफ्टी 24,619.00 पर है। रिकॉर्ड हाई से अभी ये करीब 6 फीसदी नीचे हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था।

निवेशकों का इंतजार फिलहाल दो अहम इकनॉमिक डेटा के आने पर है जिसमें से अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस इनफ्लेशन (CPI) डेटा 11 दिसंबर और भारतीय सीपीआई डेटा 12 दिसंबर को आएगा। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ में कॉरपोरेट एक्शन के चलते आज शेयरों में हलचल दिख सकती है। यहां इन सभी के बारे में बताया जा रहा है।

Stocks To Watch: इन शेयरों में रहेगी हलचल

Tata Motors

टाटा मोटर्स की कारें जनवरी से 3% तक बढ़ेंगी। कंपनी ने यह फैसला लागत बढ़ने के चलते किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें