Stock Split, Bonus Issue and Dividend Stocks: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 9 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के साथ-साथ अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया जिसकी रिकॉर्ड डेट 15 अक्टूबर तय की गई है। इसका मतलब हुआ कि इस स्टॉक पर अगले हफ्ते भी नजर रहेगी। सिर्फ टीसीएस ही नहीं, अगले कारोबारी हफ्ते ऐसे और स्टॉक्स पर नजर रहेगी, जिनके डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस की रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते है, जिनमें से 10 के बारे में बताया जा रहा है।
