Get App

Stock Tips: तीन हफ्ते में 26% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, इन तीन शेयरों में लगाएं दांव

Stock Tips: पिछले 22 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो मार्केट के हिसाब से जनवरी सबसे सुस्त महीना है। जनवरी में आमतौर पर निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव रहा और आधे से अधिक बार तो रेड जोन में बंद हुआ है। वहीं दिसंबर सबसे बेहतर महीना होता है। मौजूदा हालात की बात करें तो निफ्टी में तेजी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2023 पर 3:30 PM
Stock Tips: तीन हफ्ते में 26% मुनाफा कमाने का गोल्डेन चांस, इन तीन शेयरों में लगाएं दांव
Nifty 50 शॉर्ट टर्म में 17800-18500 की रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है।

Stock Tips: पिछले 22 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो मार्केट के हिसाब से जनवरी सबसे सुस्त महीना है। जनवरी में आमतौर पर निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव रहा और आधे से अधिक बार तो रेड जोन में बंद हुआ है। वहीं दिसंबर सबसे बेहतर महीना होता है। मौजूदा हालात की बात करें तो निफ्टी में तेजी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। यह अभी भी 20 और 50 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के नीचे है। ऐसे में हायर लेवल पर बिकवाली का दबाव दिख सकता है। इसे 18500 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और 17800 पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।

घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय राजानी का मानना है कि Nifty 50 शॉर्ट टर्म में 17800-18500 की रेंज में ऊपर-नीचे हो सकता है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो पीएसयू बैंक, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रा और मेटल शेयरों में तेजी का रुझान दिख रहा है। वहीं एफएमसीजी स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में सुस्ती का रुझान दिख रहा है। यहां ऐसे कुछ स्टॉक के बारे में डिटेल्स दी जा रही है जिसमें दो से तीन हफ्ते के भीतर शानदार मुनाफा कमा सकते हैं।

Hindustan Construction Company

कंस्ट्रक्शन सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Construction Company) के शेयरों ने पिछले साल के आखिरी दिन 20 रुपये का अहम रेजिस्टेंस पार किया। अब इसमें तेजी का रुझान दिख रहा है। डेली चार्ट पर यह लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम बना रहा है। इसके अलावा यह सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज से ऊपर भाव पर है। इसके शेयर अभी बीएसई पर 21.45 रुपये के भाव पर है। इसमें 18.90 रुपये के स्टॉप लॉस और 23.5-27 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश कर 26 फीसदी तक मुनाफा कमा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें