Stock Tips: पिछले 22 साल का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो मार्केट के हिसाब से जनवरी सबसे सुस्त महीना है। जनवरी में आमतौर पर निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव रहा और आधे से अधिक बार तो रेड जोन में बंद हुआ है। वहीं दिसंबर सबसे बेहतर महीना होता है। मौजूदा हालात की बात करें तो निफ्टी में तेजी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिल रहे हैं। निफ्टी डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लोअर बॉटम बना रहा है। यह अभी भी 20 और 50 दिनों के एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के नीचे है। ऐसे में हायर लेवल पर बिकवाली का दबाव दिख सकता है। इसे 18500 के लेवल पर तगड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और 17800 पर मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।