Get App

Buzzing Stocks: कोचिन शिपयार्ड, जीआर इंफ्रा और पीएनसी इंफ्रा सहित इन 10 शेयरों में आज रहेगी सबसे ज्यादा हलचल, पैसा बनाना है तो जान लीजिए वजह

जानिए आज किन 10 शेयरों पर नजर बनाकर आपको रखना चाहिए ताकि शेयरों की चाल को समझ सकें। आज हम जिन 10 शेयरों की बात करने वाले हैं, उनमें कोचिन शिपयार्ड, पीएनसी इंफ्राटेक, जीआर इंफ्रा,भगेरिया इंडस्ट्रीज, कापरी ग्लोबल कैपिटल, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, टेम्बो ग्लोबल इंडस्ट्रीज, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ONGC और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Oct 16, 2024 पर 5:58 AM
Buzzing Stocks: कोचिन शिपयार्ड, जीआर इंफ्रा और पीएनसी इंफ्रा सहित इन 10 शेयरों में आज रहेगी सबसे ज्यादा हलचल, पैसा बनाना है तो जान लीजिए वजह
Share Market Today: आज के शेयर बाजार को समझना है तो इन शेयरों पर रखिए नजर

Buzzing Stocks: शेयर बाजार में अगर आज आपको पैसा बनाना है तो इन शेयरों पर नजर रखना जरूरी है। इन शेयरों पर तिमाही नतीजों, फंड जुटाने के प्लान सहिए बड़े डील का भी असर है। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल रह सकती है।

Cochin Shipyard

कोचिन शिपयार्ड एक सरकारी कंपनी है और सरकार इसमें अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी घटा रही है। कंपनी ने ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए अपना स्टेक सेल करने का फैसला किया है। इसके OFS का प्राइस बैंड 1540 रुपए तय किया गया है। यह ऑफर फॉर सेल 2.5 फीसदी स्टेक का है। और 2.5 फीसदी ग्रीन शू ऑप्शन का विकल्प रखा गया है। इसका मतलब ये है कि अगर 2.5 फीसदी स्टेक के लिए ठीक से बोली लग जाती है तो सरकार और 2.5 फीसदी स्टेक बेचेगी। इस तरह सरकार कुल 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। नॉन-रिटेल इनवेस्टर्स के लिए यह इश्यू आज यानि 16 अक्टूबर को खुलेगा। जबकि रिटेल इनवेस्टर्स के लिए ऑफर फॉर सेल 17 अक्टूबर को खुलने वाला है।

PNC Infratech

सब समाचार

+ और भी पढ़ें