Get App

Stock To Invest: टाटा मोटर्स के शेयर में आज दिखेगी तेजी, OMCs शेयरों पर भी रखें फोकस

Stock To Invest: अनुज सिंघल ने कहा कि टाटा मोटर्स में कल ठीक 200 DMA से उछाल आया है। चीन JLR के लिए सबसे बड़ा बाजार है। चीन में रेट कटौती का फायदा मिलने की उम्मीद है। चीन में डिमांड सुधरने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 9:01 AM
Stock To Invest: टाटा मोटर्स के शेयर में आज दिखेगी तेजी, OMCs शेयरों पर भी रखें फोकस
अनुज सिंघल ने कहा कि HPCL, BPCL, IOC में 2 महीने तक अंडरपरफॉर्मेंस संभव है।

24 सितंबर को निफ्टी के पहली बार 26,000 के पार जाने के बाद उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए। इस बीच ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया की सुस्त शुरुआत हुई हालांकि कारोबारी सत्र के आगे बढ़ते ही इसमें मजबूती देखने को मिली। ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने भारतीय बाजार पर आज के लिए रणनीति बताते हुए कहा बाजार में मोमेंटम अब काफी मजबूत है। ये बाजार डे ट्रेडर्स का नहीं पोजीशनल ट्रेडर्स का है। वेल्थ बनानी है तो डे ट्रेडिंग से ऊपर उठना होगा। इस बाजार में सबसे बेहतर विकल्प Buy and hold की है। अगर ट्रेडिंग करनी है तो उसमें भी मीडियम टर्म की सोच रखें। डेली एक्सपायरी के चक्कर में नहीं फंसें, पोजीशनल ट्रेडिंग करें।

फोकस में टाटा मोटर्स (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि कल ठीक 200 DMA से उछाल आया है। चीन JLR के लिए सबसे बड़ा बाजार है। चीन में रेट कटौती का फायदा मिलने की उम्मीद है। चीन में डिमांड सुधरने की उम्मीद है। Q1 FY25 में चीन में JLR की बिक्री बढ़ी है जबकि Q1 में होलसेल 5% तो रिटेल सेल 9% बढ़ी है।

फोकस में GNFC (GREEN)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें