Get App

Stocks in Focus: फार्मा कंपनी को यूनिसेफ से मिला ₹315 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर

Panacea Biotec Shares: वैक्सीन बनाने वाली कंपनी पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) को यूनिसेफ (UNICEF) से 315 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बाइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की सप्लाई के लिए दिया गया है। कंपनी ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने बाद इसका ऐलान किया

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 3:43 PM
Stocks in Focus: फार्मा कंपनी को यूनिसेफ से मिला ₹315 करोड़ का ऑर्डर, फोकस में रहेंगे शेयर
Panacea Biotec Shares: जनवरी से अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 5.71% की गिरावट आई है

Panacea Biotec Shares: वैक्सीन बनाने वाली कंपनी पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) को यूनिसेफ (UNICEF) से 315 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बाइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की सप्लाई के लिए दिया गया है। कंपनी ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने बाद इसका ऐलान किया। अब इस खबर के चलते सोमवार 6 अक्टूबर को पैनेसिया बायोटेक के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं।

2026 से 2030 तक सप्लाई

पैनेसिया बायोटेक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बयाया कि उसे यूनिसेफ की ओर से एक लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इसके तहत पैनेसिया बायोटेक 1 अप्रैल 2026 से मार्च 2030 तक यूनिसेफ को 10 और 20-वायल प्रेजेंटेशन में bOPV वैक्सीन की सप्लाई करेगी। कॉन्ट्रैक्ट के तहत साल Q2 CY2026 और CY2027 के लिए ऑर्डर की कुल वैल्यू लगभग 3.56 करोड़ डॉलर (करीब 315 करोड़ रुपये) होगी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर का करार

कंपनी के मुताबिक यह एक अंतरराष्ट्रीय करार है और तय अवधि में यूनिसेफ की आवश्यकताओं के आधार पर वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। यूनिसेफ अपनी वेबसाइट पर इस करार से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक करेगी, जिसमें सप्लायर का नाम, वैक्सीन का प्रकार, करार की अवधि, ऑर्डर की कुल वैल्यू और सालाना कीमतें शामिल होंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें