Panacea Biotec Shares: वैक्सीन बनाने वाली कंपनी पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड (Panacea Biotec Ltd) को यूनिसेफ (UNICEF) से 315 करोड़ रुपये का एक ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर बाइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन (bOPV) की सप्लाई के लिए दिया गया है। कंपनी ने शुक्रवार 3 अक्टूबर को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने बाद इसका ऐलान किया। अब इस खबर के चलते सोमवार 6 अक्टूबर को पैनेसिया बायोटेक के शेयर फोकस में बने रह सकते हैं।