Get App

Stocks in Focus: 8 अक्टूबर को HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा एक्शन

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank के बोर्ड ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (HDFC Edu) में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह हिस्सेदारी वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड को ₹192 करोड़ में बेची जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 10:04 PM
Stocks in Focus: 8 अक्टूबर को HDFC Bank समेत इन स्टॉक्स पर रखें नजर, दिख सकता है बड़ा एक्शन
आज 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है।

Stocks in Focus: आज 7 अक्टूबर को शेयर बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिली है। आज कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 638.45 अंक या 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 81,050.00 पर और निफ्टी 218.80 अंक या 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 24,795.80 पर बंद हुआ। सबसे अधिक पिटाई छोटे और मझोले शेयरों की हुई। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके चलते निवेशकों को आज दिन भर में करीब 8.62 लाख रुपये करोड़ रुपये का झटका लगा। यहां हमने उन स्टॉक्स के बारे में बताया है, जिनमें कल यानी 8 अक्टूबर को एक्शन देखने को मिल सकता है।

HDFC Bank

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank के बोर्ड ने एचडीएफसी एजुकेशन एंड डेवलपमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (HDFC Edu) में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह हिस्सेदारी वामा सुंदरी इन्वेस्टमेंट्स (दिल्ली) प्राइवेट लिमिटेड को ₹192 करोड़ में बेची जाएगी। RBI द्वारा अनिवार्य किए गए विनिवेश के तहत HDFC बैंक को e-HDFC लिमिटेड के साथ विलय के दो साल के भीतर HDFC Edu से पूरी तरह बाहर निकलना होगा, जिसकी अंतिम समय सीमा 30 जून 2025 तय की गई है।

Hi-Tech Pipes

सब समाचार

+ और भी पढ़ें