आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं। बल्क डील्स पर। हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) में मोतीलाल ओसवाल इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड सीरीज़ II ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 937 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे। मोतीलाल ओसवाल बिजनेस एडवांटेज फंड सीरीज II ने भी 936.99 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 1 लाख शेयर खरीदे हैं।