Get App

Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर

कोटक बैंक ने अच्छे रिजल्ट्स पेश किए हैं। 29 तिमाहियों में बैंक की NII ग्रोथ सबसे अच्छी रही है। बैंक का प्रॉफिट 31 फीसदी उछला है। बैंक की NIM 5.47 फीसदी पर पहुंच गई है जो पिछले 7-8 साल में सबसे ज्यादा रही है। दिसंबर तिमाही में बैंक ती लोन ग्रोथ में बढ़कर 22.9 फीसदी पर आ गई है। SME और कार्पोरेट सेगमेंट में लोन ग्रोथ मजबूत रही है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jan 23, 2023 पर 9:06 AM
Stocks in news: ये हैं आज के खबरों वाले शेयर, इन पर बनी रहे नजर
एक्सिस बैंक के नतीजे आज आएंगे। बैंक का मुनाफा 51 फीसदी बढ़ सकता है। ब्याज से होने वाली कमाई में 26 फीसदी की बढ़त संभव है

आज खबरों के दम पर कई शेयरों में जोरदार ऐक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित बेहतर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो आज रहेंगे खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर। सबसे पहले नजर डाल लेते हैं। बल्क डील्स पर। हाई-टेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) में मोतीलाल ओसवाल इक्विटी ऑपर्च्युनिटीज फंड सीरीज़ II ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 937 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर 2 लाख शेयर खरीदे। मोतीलाल ओसवाल बिजनेस एडवांटेज फंड सीरीज II ने भी 936.99 रुपये प्रति शेयर की औसत भाव पर 1 लाख शेयर खरीदे हैं।

खबरों वाले शेयर न चूके नजर

RIL: रिलायंस इंडस्ट्रजी ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुई तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। मुनाफा बढ़कर 17806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। एबिटा में भी सुधार हुआ है। जियो के नतीजे भी शानदार रहे हैं। कंपनी का ARPU बढ़कर 178 रुपए के पार चला गया है। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर आरआईएल का कंसोलीडेटेड मुनाफा 17804 तकरोड़ रुपए से 0.6 फीसदी बढ़कर 17,806 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, कुल आय पिछले साल के इसी अव्धि के 209059 करोड़ से 14.8 फीसदी बढ़कर 2.40 लाख करोड़ रुपए पर आ गई है। इस अवधि में कंपनी की EBITDA सालाना आधार 33885 करोड़ रुपए से 13.5 फीसदी बढ़कर 38460 करोड़ रुपए पर रही है।

ICICI बैंक और कोटक बैंक के शानदार नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें