Get App

Stocks of the day : आज इन शेयरों पर है बाजार की नजर, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

Stocks of the day : बाजार में आज जिन शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। उनमें सन फार्मा, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और UNO मिंडा के नाम शामिल हैं। सन फार्मा में एक्शन की वजह की बात करें तो कंपनी के दादरा प्लांट को USFDA से वॉर्निंग लेटर मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 2:11 PM
Stocks of the day : आज इन शेयरों पर है बाजार की नजर, जानिए इनमें तेजी-मंदी के क्या हैं कारण
UNO MINDA में भी आज अच्छी तेजी देखने को मिली है। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 22.90 रुपए यानी 2.17 फीसदी की तेजी के साथ 1076 रुपए के आसपास दिख रहा है

Stocks of the day : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। मामूली दबाव के साथ निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसला, वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर आउटपरफार्म कर रहे हैं। आज के कारोबारी सत्र में रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी का मूड है। ये दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े हैं। छोटे बैंकों में भी रौनक है। करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ सिटी यूनियन बैंक वायदा का टॉप गेनर बना है। केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में भी जोरदार तेजी है। नवीन फ्लूराइन करीब 5 फीसदी उछला है। साथ ही टाटा केमिकल, GNFC और PI INDUSTRIES में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

सन फार्मा में एक्शन

बाजार में आज जिन शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला है। उनमें सन फार्मा, ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस और UNO मिंडा के नाम शामिल हैं। सन फार्मा में एक्शन की वजह की बात करें तो कंपनी के दादरा प्लांट को USFDA से वॉर्निंग लेटर मिला है। इस प्लांट में ओरल सॉलिड डोज का उत्पादन होता है। यहां रेवलिमिड जेनेरिक के उत्पादन की उम्मीद है। यह वॉर्निंग लेटर वर्तमान गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस नियमों के उल्लंघन के संबंध में मिला है। फिलहाल दोपहर 1.40 बजे के आसपास ये शेयर 28.20 अंक यानी 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ 1476 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का लो 1,473.15 रुपए और दिन का हाई 1,487.95 रुपए का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें