Stocks of the day : निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में कंसोलिडेशन का मूड देखने को मिल रहा है। मामूली दबाव के साथ निफ्टी फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसला, वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप शेयर आउटपरफार्म कर रहे हैं। आज के कारोबारी सत्र में रियल्टी और मेटल शेयरों में खरीदारी का मूड है। ये दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक फीसदी चढ़े हैं। छोटे बैंकों में भी रौनक है। करीब 5 फीसदी के उछाल के साथ सिटी यूनियन बैंक वायदा का टॉप गेनर बना है। केमिकल और फर्टिलाइजर शेयरों में भी जोरदार तेजी है। नवीन फ्लूराइन करीब 5 फीसदी उछला है। साथ ही टाटा केमिकल, GNFC और PI INDUSTRIES में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।