Get App

Brokerage Radar: वोडाफोन आइडिया समेत ये 5 शेयर हैं तेजी के लिए तैयार, ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें अदाणी विल्मर, JSPL, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा UBS ने माइक्रोफाइनेंस सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 10:07 AM
Brokerage Radar: वोडाफोन आइडिया समेत ये 5 शेयर हैं तेजी के लिए तैयार, ब्रोकरेज से जान लें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: सिटी ने वोडाफोन आइडिया के शेयर को 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को कई कंपनियों के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। इनमें अदाणी विल्मर, JSPL, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वोडाफोन आइडिया जैसे दिग्गज स्टॉक शामिल हैं। इसके अलावा UBS ने माइक्रोफाइनेंस सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं।

1. अदाणी विल्मर (Adani Wilmar)

ब्रोकरेज फर्म JP मॉर्गन ने इस शेयर को अंडरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए 320 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि अदाणी एंटरप्राइजेज इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी से पूरी तरह बाहर निकल जाएगी। कंपनी स्वामित्व को बढ़ाकर 75% करेगी। ऑप्शन प्राइस पर पार्टियों की ओर से आपसी सहमति से निर्णय लिया जाएगा, जो 305 रुपये की अधिकतम कीमत के अधीन होगा। इस ऊपरी प्राइस सीमा पर कंपनी 12,300 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी हासिल करेगी।

2. वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea)

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार की बैंक गारंटी माफी बड़ी राहत है क्योंकि कंपनी इन बैंक गारंटी को देने की स्थिति में नहीं थी। बैंक गारंटी कंपनी के लिए कर्ज के लिए जरिए फंडिंग जुटाने के प्रयासों में भी बाधा साबित हो रही थी। इसका इंडस टावर्स के लिए भी सकारात्मक प्रभाव होगा। डेट फाइनेंसिंग पर कोई भी कदम आगे बढ़ना इसके लिए काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें