Get App

Stocks On Broker's Radar: आरबीएल बैंक, यूनो मिंडा, गेल, आईजीएल, एमजीएल के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्म सिटी का कहना है कि टैरिफ बढ़ोतरी से GAIL, IGL और GSPL को फायदा होने की संभावना है। लेकिन इससे गुजरात गैस, MGL पर निगेटिव असर पड़ने की आशंका है। टैरिफ बढ़ने का पेट्रोनेट LNG पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ब्रोकरेज ने IGL को 90 दिनों के पॉजिटिव कैटलिस्ट वाच में शामिल किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 30, 2025 पर 12:20 PM
Stocks On Broker's Radar: आरबीएल बैंक, यूनो मिंडा, गेल, आईजीएल, एमजीएल के शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Stocks On Broker's Radar : RBL Bank पर सिटी ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 285 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए आरबीएल बैंक, यूनो मिंडा, गेल, आईजीएल, एमजीएल के शेयरों पर दांव लगाया है। आरबीएल बैंक के बारे में ब्रोकरेज की राय है कि कंपनी का Q1 में JGL/क्रेडिट कार्ड में स्ट्रेस घट सकता है। Q4 के मुकाबले स्लिपेजेज में नरमी संभव है। सिटी ने गैस कंपनियों पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB नए ट्रांसमिशन टैरिफ को मंजूरी दे सकता है। इससे कंपनियों को फायदा हो सकता है। ब्रोकरेज ने अलग-अलग गैस कंपनियों पर अलग-अलग राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।

CITI ON RBL BANK

सिटी ने आरबीएल बैंक पर पर राय देते हुए कहा कि इसके RoA में 45-50 bps के सुधार की उम्मीद की जा रही है। क्रेडिट कॉस्ट सामान्य होने से RoA में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। कंपनी का Q1 में JGL/क्रेडिट कार्ड में स्ट्रेस घट सकता है। Q4 के मुकाबले स्लिपेजेज में नरमी संभव है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 285 रुपये तय किया है।

CITI ON GAS GAS COMPANIES

सिटी ने गैस कंपनियों पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB नए ट्रांसमिशन टैरिफ को मंजूरी दे सकता है। इससे कंपनियों को फायदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि GAIL का अंतिम टैरिफ ऑर्डर जल्द ही आने की उम्मीद है। टैरिफ बढ़ोतरी से गेल (GAIL), आईजीएल (IGL) और जीएसपीएल (GSPL) को फायदा होने की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें