Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज ट्रेडिंग करने के लिए आरबीएल बैंक, यूनो मिंडा, गेल, आईजीएल, एमजीएल के शेयरों पर दांव लगाया है। आरबीएल बैंक के बारे में ब्रोकरेज की राय है कि कंपनी का Q1 में JGL/क्रेडिट कार्ड में स्ट्रेस घट सकता है। Q4 के मुकाबले स्लिपेजेज में नरमी संभव है। सिटी ने गैस कंपनियों पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PNGRB नए ट्रांसमिशन टैरिफ को मंजूरी दे सकता है। इससे कंपनियों को फायदा हो सकता है। ब्रोकरेज ने अलग-अलग गैस कंपनियों पर अलग-अलग राय दी है। जानते हैं सभी स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने क्या रेटिंग दी और कितना टारगेट प्राइस दिया।