Get App

Stocks To Buy: 45% तक रिटर्न दे सकते हैं ये चुनिंदा रियल एस्टेट शेयर, एमके ग्लोबल ने लगाया दांव

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर पर कवरेज शुरू किया है, और इस सेक्टर पर मोटे तौर पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने लोढ़ा डेवलपर्स, सनटेक रियल्टी और अरविंद स्मार्टस्पेसेज के शेयरों को 'खरीदने' की सलाह दी है। वहीं DLF के शेयर को इसने पोर्टफोलियो में 'जोड़ने' रेटिंग और ओबेरॉय रियल्टी को 'घटाने' की सलाह है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 12:38 PM
Stocks To Buy: 45% तक रिटर्न दे सकते हैं ये चुनिंदा रियल एस्टेट शेयर, एमके ग्लोबल ने लगाया दांव
Stocks To Buy: ब्रोकेरज ने लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर के लिए लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस किया है

Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर पर कवरेज शुरू किया है, और इस सेक्टर पर मोटे तौर पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने लोढ़ा डेवलपर्स, सनटेक रियल्टी और अरविंद स्मार्टस्पेसेज के शेयरों को 'खरीदने' की सलाह दी है। वहीं DLF के शेयर को इसने पोर्टफोलियो में 'जोड़ने' रेटिंग और ओबेरॉय रियल्टी को 'घटाने' की सलाह है।

ब्रोकेरज ने लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर के लिए लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस किया है, जो इसमें मौजूदा स्तरों से 33% तक के बढ़त का अनुमान है। वहीं DLF के लिए इसने 810 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है, जो इसमें करीब 14 प्रतिशत उछाल की संभावना दिखाता है।

एमके ग्लोबल सबसे अधिक बुलिश सनटेक रियल्टी पर है, जिसे इसने 610 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 45% तक की बढ़त का अनुमान है। वहीं अरविंद स्मार्टस्पेसेज के लिए इसने 850 रुपये का टारगेट तय किया है, जो 39 प्रतिशत की संभावित तेजी का अनुमान लगाता है।

दूसरी ओबेरॉय रियल्टी के लिए ब्रोकरेज ने 1,650 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो इसमें 2% की मामूली बढ़त का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें