Stocks To Buy: ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल ने भारत के रियल एस्टेट सेक्टर पर कवरेज शुरू किया है, और इस सेक्टर पर मोटे तौर पर पॉजिटिव नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने लोढ़ा डेवलपर्स, सनटेक रियल्टी और अरविंद स्मार्टस्पेसेज के शेयरों को 'खरीदने' की सलाह दी है। वहीं DLF के शेयर को इसने पोर्टफोलियो में 'जोड़ने' रेटिंग और ओबेरॉय रियल्टी को 'घटाने' की सलाह है।
