Get App

Stocks To Buy: इन 4 स्टॉक्स में मिलेगा 75% तक रिटर्न! एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह; चेक करें पूरी डिटेल

Stocks To Buy: ब्रोकरेज रिपोर्ट्स में कुछ ऐसे अंडरपरफॉर्मिंग स्टॉक्स की पहचान हुई है, जिनमें जबरदस्त तेजी की उम्मीद जताई गई है। कुछ शेयरों में बड़े निवेशकों की एंट्री भी हुई है। जानिए कौन-से शेयर टेक-ऑफ के लिए तैयार हैं और उनका टारगेट प्राइस क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 4:25 PM
Stocks To Buy: इन 4 स्टॉक्स में मिलेगा 75% तक रिटर्न! एक्सपर्ट ने दी खरीदने की सलाह; चेक करें पूरी डिटेल
विशाल मेगा मार्ट पर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल काफी बुलिश है।

Stocks To Buy: देश की बड़ी ब्रोकरेज फर्मों ने 4 स्टॉक्स पर बड़ा दांव लगाया है। इनमें ब्रोकरेज को बुल केस में 75% तक तेजी आने की उम्मीद हैं। इनमें कुछ ऐसे स्टॉक्स, जो हाल में अंडरपरफॉर्म कर रहे थे। लेकिन, अब उनमें दिग्गज निवेशकों की एंट्री देखी गई है। वहीं, कुछ शेयरों को लेकर एनालिस्ट का कहना है कि वे 'टेक-ऑफ के लिए तैयार' हैं। आइए उन 4 स्टॉक्स के बारे में जानते हैं, जो ब्रोकरेज फर्मों के अनुसार निवेशकों को दमदार रिटर्न दे सकते हैं।

Laxmi Dental

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 14 जुलाई को लक्ष्मी डेंटल (Laxmi Dental) पर कवरेज शुरुआत की। उसने स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी और ₹540 का प्राइस टारगेट रखा। यह पिछले शुक्रवार की बंद कीमत से 26% ऊपर है। ब्रोकरेज ने इसके बुल केस टारगेट को ₹750 तक बताया, जो लगभग 75% की अपसाइड की संभावना जाहिर करता है। रिपोर्ट के बाद स्टॉक में 12% की बढ़ोतरी देखी गई है।

Vishal Mega Mart

सब समाचार

+ और भी पढ़ें