Get App

Stocks to Watch: शुक्रवार, 25 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: शुक्रवार, 25 जुलाई को REC, Trident, Bajaj Finance समेत 11 कंपनियों के स्टॉक्स में बड़ी हलचल दिख सकती है। इसकी वजह तिमाही नतीजे और डील्स जैसे अहम बिजनेस अपडेट हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:24 PM
Stocks to Watch: शुक्रवार, 25 जुलाई को फोकस में रहेंगे ये 11 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
बजाज फाइनेंस का जून तिमाही में मुनाफा 20.1% बढ़कर ₹4700 करोड़ हो गया।

Stocks to Watch: शेयर बाजार में शुक्रवार, 25 जुलाई को कई कंपनियों के स्टॉक्स सुर्खियों में रह सकते हैं। तिमाही नतीजों, डील्स और ग्रोथ अपडेट्स के चलते इन कंपनियों में ट्रेडिंग के दौरान तेज हलचल देखने को मिल सकती है। इनमें REC, Bajaj Finance, Trident जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 11 स्टॉक्स पर, जो शुक्रवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका दे सकते हैं।

REC Ltd

जून तिमाही में REC लिमिटेड का प्रदर्शन मजबूत रहा। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 29% बढ़कर ₹4465 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल ₹3460 करोड़ था। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 37.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। गुरुवार को कंपनी का शेयर 1.38% की तेजी के साथ ₹405.50 पर बंद हुआ।

Trident Ltd

सब समाचार

+ और भी पढ़ें